Telangana Election 2023 : तेलंगाना चुनाव से पहले ओवैसी की राहुल को चुनौती पुरे गांधी परिवार को कहा का दिया न्यौता ?
तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दल एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं। इस बीच असदुद्दीन ओवैसी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। AIMIM के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी हमें बी टीम कहते हैं। अगर आप ऐसा कहेंगे तो हम भी आपको वैसे ही जवाब देंगे। असदुद्दीन ओवैसी ने इस दौरान राहुल गांधी व उनके पूरे परिवार को हैदराबाद आने की चुनौती दी और कहा कि जम्हूरियत के तरीके से हैदराबाद में मुकाबला करो, सबको देख लेंगे।
कांग्रेस सिर्फ ओवैसी और मजलिस के पीछे पड़ी हैं !
असदुद्दीन ओवैसी एक सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, ’28 नवंबर तक आप एक ही बात सुनेंगे। मोदी आएंगे तो बोलेंगे स्टेयरिंग इनके हाथ में हैं। राहुल गांधी आएंगे तो बोलेंगे की ओवैसी बी टीम है। राहुल गांधी कोई बी टीम नहीं है। अगर तुम बी टीम बोलोगे तो तुम कौन सी टीम से हो हम बोले, तुम कहां से हो हम बोले। हालांकि मैंने राहुल गांधी को बोल रखा है कि हैदराबाद में आओ और संसद के चुनाव में मुकाबला करो। यहां-वहां क्यों बोलते हो। हैदराबाद आओ। आओ पूरे खानदान को लेकर आओ, आरएसएस को लेकर आओ और मुकाबला करो। ये पूरे तेलंगाना में किसी के पिछे नहीं पड़ रहे हैं, इन्हें सिर्फ ओवैसी और मजलिस दिख रहा है।
चन्द्रशेखर राव पर भी हमला
बता दें कि इससे पहले ओवैसी ने गुरुवार को कहा था कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा वादा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनके (Congress) एक लीडर आए राहुल गांधी। प्यारे ने आकर कह दिया कि केसीआर ने इतना पैसा लिया, हम आकर वापस कर देंगे। माने ये मोदी 2 हो गए। ओवैसी ने कहा, 2014 में नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हर बैक खाते में 15 लाख डालूंगा। वो 15 लाख की जगह 15 पैसे नहीं डाल पाए। बता दें कि तेलंगाना के अंबतपल्ली गांव में संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव पर भी जमकर निशाना साधा।