Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे 3 दिसंबर (रविवार) को सबके सामने आ जाएंगे. साथ ही, यह पता चल जाएगा कि अगले पांच साल राजस्थान की सत्ता किस दल के हाथ में रहेगी. इसी बीच बीजेपी अब अपनी जीत पक्की करने की पूरी कोशिश कर रही है और इसी के साथ वसुंधरा राजे की सक्रियता बढ़ती जा रही है. माना जा सकता है कि उनकी यह सक्रियता बहुत कुछ कह रही है.
सूत्रों की मानें तो बीजेपी के आलाकमान की ओर से वसुंधरा राजे को जरूरी दिशानिर्देश मिले हैं. उनसे कहा गया है कि अभी से ही निर्दलीय और बाकी छोटे दलों के विधायकों से संपर्क साधें ताकि समय आने पर उनकी मदद ली जा सके. इसी बीच वसुंधरा राजे पूरी तरह से एक्टिव रोल में आ चुकी हैं.
सरकार बनाने में निर्दलियों की बड़ी भूमिका
गौरतलब है कि जिताऊ निर्दलीय उम्मीदवारों पर सभी बड़े दलों की नजर है. ये निर्दलीय प्रभावी रूप से प्रमुख पार्टियों का गणित बिगाड़ने में सक्षम हैं. ऐसे में जाहिर है कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही छोटे दलों और इंडीपेंडेंट कैंडिडेट्स से संपर्क साध रहे हैं. उनसे बातचीत की जा रही है कि कहीं एक दो सीटों से जीत-हार का फैसला तय हो रहा हो तो ये निर्दलीय बड़ी भूमिका निभाएंगे. इस बार एग्जिट पोल में जिस तरह के आंकड़े सामने आए हैं, उस हिसाब से एक-एक सीट का महत्व बड़ा है.
अशोक गहलोत ने कही थी ये बात
कुछ समय पहले ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से ये सवाल किया गया था कि क्या सरकार बनाने के लिए कांग्रेस निर्दलीय विधायकों और जिताऊ उम्मीदवारों से बात कर रही है? इस पर सीएम गहलोत का कहना था कि कांग्रेस को इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है. हालांकि, अगर ऐसा होता भी है तो कोई भी दल इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं करेगी.