सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम 2021 के अनुसार, प्रजाहित ने राधे श्याम मिश्रा को अपना शिकायत निवारण अधिकारी नियुक्त किया है. आपके परिवाद को प्रजाहित 24 घंटो के भीतर अभिस्वीकार करेगा और इसकी प्राप्ति की तारीख से 15 दिन के भीतर ऐसे परिवाद का निपटान करेगा.
Contact: grievances@prajahit.com