Ram Mandir उद्घाटन के बाद भी Modi को है हार का डर: Rahul Gandhi की न्याय यात्रा 2.0 से भाजपा में खौफ !

राष्ट्र
Share The Post

Rahul Gandhi ने एक बार फिर बता दिया की उनके पास नफरत के बाजार में मोहब्बत की दूकान खोलने का साहस है,BJP राहुल गांधी के जज्बे को ध्वस्त करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है,
Rahul Gandhi
मगर भाजपा की हर चाल Rahul Gandhi को फ़ायदा पहुंचाने का काम कर रही है, भाजपा के जहरीले मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा लगातार राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा पर रोक लगाने के लिए, या ये भी कह सकते है की गरीबों की आवाज राहुल गांधी को दबाने के लिए पुरजोर ताकत लगा रहे है, लेकिन कहते है न की जाको राखे साइयां मार सके ना कोई बस वही कहावत चरितार्थ हो रही है.
Rahul Gandhi came out from his van to face out BJP Goons

कल, Rahul Gandhi की Bharat Jodo Nyay Yatra के दौरान असम में BJP कार्यकर्ताओं ने नेता के काफिले पर हमला किया। इस घटना ने नेता की साहसपूर्ण प्रतिक्रिया को साकार किया, जहां उन्होंने डट कर विरोधियों का सामना किया। इस हमले के पश्चात राहुल गांधी ने एक बयान में कहा कि उन्हें न प्रधानमंत्री मोदी से डर है, न ही RSS से, बल्कि न इन भाड़े के गुंडों से।

हमले की घटना:
यात्रा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया राहुल गांधी के काफिले पर हमला, हमले ने यात्रा को अचानक हंगामे में डाल दिया, रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा कार्यकर्ताओं ने नेता के वाहन पर हमला करने का प्रयास करते हुए उनसे सामूहिक झड़प की।
Rahul Gandhi aggressively stood against them

राहुल की साहसपूर्ण प्रतिक्रिया:
इस हमले के बाद राहुल गांधी ने विरोधी कार्यकर्ताओं के सामने डट कर खड़ा होने का साहस दिखाया। यह अप्रत्याशित कदम ने आक्रमणकारियों को अचानक मुठभेर में देखा, जबकि गांधी ने भयभीत होने से इनकार किया और सीधे रूप से उनका सामना किया।

राहुल गांधी का बयान:
आपत्ति के बाद, राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “मुझे न तो प्रधानमंत्री मोदी से डर है, न ही RSS से, बल्कि न इन भाड़े के गुंडों से। हम अपनी यात्रा जारी रखेंगे और विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ एकजुट होंगे।”

राजनीतिक प्रतिक्रियाएं:
घटना ने राजनीतिक प्रतिक्रियाओं को उत्तेजित किया है, जहां विभिन्न पार्टियों के नेताओ पर हमले की निंदा की है। कांग्रेस नेताओं ने भाजपा को विपक्ष को दबाने के लिए हिंसा का सहारा लेने का आरोप लगाया है, जबकि भाजपा ने किसी भी योजना के तहत हमला करने का खंडन किया है।

Also Read:-Rahul Gandhi की ‘ भारत जोड़ो न्याय यात्रा 2.0’: PM Modi को तगड़ा झटका!

राहुल गांधी को बीते दिनों राम मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा के बाद असम में मन्दिर में प्रवेश करने से भी रोक दिया गया, मानो अब धर्म के ठेकेदार भाजपाई बन गए है और कौन हिंदू है और कौन मन्दिर जाएगा इसका फैसला भाजपा ही करेगी, गौरतलब है की राहुल की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों असम में है , और इस बात से सबसे ज्यादा मिर्ची भगुआ खेमे के वाशिंग मशीन से धुले मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा को लग रही है , और मिर्ची लगे भी क्यों न राहुल ने असम में खड़े होकर जनता के बीचों बीच हिमंता को सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री का खिताब दे दिया, ऊपर से उन्होंने ने बार बार उनके परिवार को भी इस भ्रष्टाचार का हिस्सा बता दिया , राहुल गांधी के ऊपर असम में कई जगह एफआईआर भी दर्ज हुई जिससे राहुल गांधी की यात्रा के प्रचार में फायदा हुआ ,Hemant Biswa Sharma ने बयान जारी करते हुए चुनाव के बाद रह को गिरफ्तार कराने की बात भी कही जिसपर कांग्रेस बिफरी हुई नजर आई, भाजपा ने राहुल गांधी को अपनी बात जनता तक पहुंचाने से रोकने का पूरा प्रयास किया मगर जनशक्ति ने राहुल के हौसले को बनाए रखा.
Hemant Biswa Sharma slams Rahul Gandhi over Bharat Jodo Nyay Yatra

Rahul Gandhi ने hemant biswa sharma के प्रचार में बढ़ते समर्थन का ऐलान किया है, जिससे राजनीतिक माहौल में नए रंग भड़के हैं। उनका दावा है कि भाजपा सरकार हिमंता सरमा के जरिए उन्हें समर्थन देकर उनके प्रचार में मदद कर रही है। इस परिस्थिति में, भाजपा को लेकर राहुल गांधी ने कई आलोचनाएँ उठाई हैं।

Also Read:-Rahul Gandhi का दमदार रुख,Ram Mandir बना BJP का राजनीतिक खिलौना

हिमंता सरमा के बढ़ते विरोध से  वह कांग्रेस की नीतियों को भी संजीवनी बूति बना रहे हैं और इसे जनता के बीच में प्रचारित कर रहे हैं।
Hemant Biswa Sharma

इस समर्थन और आलोचना के माध्यम से, राहुल गांधी ने भाजपा सरकार के प्रति अपने दृष्टिकोण को साफ रूप से व्यक्त किया है और राजनीतिक माहौल में एक नए चरण की शुरुआत की है।

Also Read:-Israel-Hamas War: दुनिया भर में हमास के नेताओं को मारने का इजरायल बना रहा ‘प्लान’: रिपोर्ट

Written By
Md Shahzeb Khan

1 thought on “Ram Mandir उद्घाटन के बाद भी Modi को है हार का डर: Rahul Gandhi की न्याय यात्रा 2.0 से भाजपा में खौफ !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *