About Us

प्रजाहित दिल्ली स्थित पारंपरिक पत्रिका और डिजिटल मीडिया पब्लिकेशन हाउस है. हम एक पत्रिका, वेब समाचार और यूट्यूब चैनल है, जो राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीतिक समाचार, खेल, जीवनशैली, पर्यटन, और धर्म समाचार को आंतरिक विश्लेषण के साथ प्रस्तुत करता है. प्रजाहित युवा पत्रकारों की एक टीम है, और हम “तथ्यों और विश्लेषिकी के साथ समाचार” प्रस्तुत करते हैं, जो वास्तव में आज के, युवा भारत के, युवा पाठकों की प्रथम मांग है.
प्रजाहित अपनी ये प्रतिबद्धता मनाता हैं की किसी भी परिस्थिति में राष्ट्रहित सर्वोपरी रहे, हम अपनी पत्रकारिता के जरिये जनसेवा से राष्ट्रसेवा के आईडिया ऑफ़ इंडिया की सोच को चरितार्थ करते हैं. प्रजाहित की ये सोच हैं कि आज के इस दौर में जब देश-विरोधी शक्तिया इतनी प्रबल हो चुकी हैं की,वर्तमान में उनका सामना करने की जरुरत हैं जिसके लिए समाज के हर वर्ग को सामने आ कर खड़ा होना होगा. आज देश का हर व्यक्ति देशहित और जनहित की खबर सुनने और पढ़ने के लिए उत्सुक हैं. हमारा प्रयास यही हैं की हम देश के जन-जन तक देशहित,राष्ट्रहित और जनहित की खबरे बिना लाव-लपेट के प्रस्तुत कर सके.
पत्रकारिता का धर्म सिर्फ सवाल उठाकर समाज में नकारात्मकता फैलना ही नहीं हैं, बल्कि समाज में अगर कुछ अच्छा हो रहा हैं तो उसको भी दिखाकर सकारात्मकता की अविरल भागीरथी का प्रवाह कराना भी पत्रकारिता का ही सर्वधर्म हैं. आप सभी दर्शक हमारे माध्यम से देशहित की खबरों को जाने समझे और एक भारत श्रेष्ठ भारत के सपने को अपना समर्थन दे कर हमें अपना योगदान दे.
Exit mobile version