BJP सांसद Nishikant Dubey पर भड़के सभी भाजपा विधायक, पार्टी के अन्दर हो रही है किरिकिरी !

चुनाव राष्ट्र
Share The Post

BJP सांसद Nishikant Dubey के दावे और सूत्रों के हवाले से मीडिया में चल रही तमाम अटकलों के बीच सीएम चंपई सोरेन ने आखिरकार विधानसभा के पटल पर यह साबित कर दिया कि सोशल मीडिया पर हुंकार और जमीनी सियासी पकड़ दो अलग चीजें हैं.

Nishikant Dubey

इस बीच बड़ी खबर यह है कि जिस गोड्डा सांसद Nishikant Dubey के सोशल मीडिया ट्वीट से अखबारों में यह सुर्खियां बन रही थी कि सोरेन पारवार में सीएम के कुर्सी को लेकर मारामारी की स्थिति है. सीता सोरेन और बसंत सोरेन के पक्ष में 18 विधायक पार्टी से बगावत करने के मुद्रा में हैं अब जैसे ही चंपई सोरेन ने विधानसभा में अपना बहुमत साबित किया वह आग अब भाजपा में ही उठती दिख रही है.

Also Read:-Chandigarh Mayor Election:-BJP करवा रही है वोट की चोरी, 1 करीबी अधिकारी का नाम आया सामने!

दरअसल विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा विधायक रणधीर सिंह ने निशिकांत के ट्वीट को लेकर कहा कि उन्होंने जो ट्वीट क्या वो पूरी तरह गलत है. निशिकांत केंद्र की राजनीति करते हैं तो उनको केंद्र पर निगाह रखनी चाहिए. राज्य में क्या चल रहा है उसपर उन्होंने भ्रामक बयान दे दिया. इससे बीजेपी के कार्यकर्ता असहाय महसूस कर रहे हैं. साथ ही इससे पार्टी की छवि भी धूमिल हो रही है.

Also Read:-Jharkhand:- Operation Lotus को Hemant Soren ने दी मात, क्या छोड़ देंगे INDIA गठबंधन का साथ? BJP को ऐसे लाया घुटनों पर…!

बीजेपी विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार में जेल गए वहां तक उनका बयान सही था. लेकिन कितने विधायक संपर्क में हैं इस तरीके का बयान देकर उन्होंने भाजपा को नुकसान पहुंचाया है. भाजपा में इससे किरकिरी हुई है. साथ ही कहा कि वह गोड्डा से सांसद है पार्टी के मालिक नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने ओ इसपर कोई बयान नहीं दिया. फिर निशिकांत ने जो ट्वीट किया वो पूरी तरह गलत है. बीजेपी विधायक रंधीर सिंह ने जिस तरह से बयान दिया इससे यह साफ जाहिर होता है कि पार्टी में निशिकांत को लेकर खटास उत्पन्न हो गई है.

Written By
Md Shahzeb Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *