Israel-Hamas War: दुनिया भर में हमास के नेताओं को मारने का इजरायल बना रहा ‘प्लान’: रिपोर्ट

विदेश
Share The Post

Israel-Hamas War Update: इजरायल-हमास के बीच एक सप्ताह के युद्ध-विराम के बाद शुक्रवार को फिर से जंग शुरू हो गई. इस बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कथित तौर पर खुफिया एजेंसियों को हमास के नेताओं को ढूंढ कर मारने के आदेश दिए हैं. अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, नेतन्याहू ने खुफिया एजेंसियों से कहा है कि वह सिर्फ गाजा में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में हमास के नेताओं को खोजें और मार डालें.

इस आदेश के बाद इजराइल की खुफिया एजेंसियां आदेश को पूरा करने की योजनाओं पर काम कर रही हैं. उन्हें इसे पूरा करने में एक साल तक का वक्त लग सकता है. डब्ल्यूएसजे की रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि खुफिया एजेंसियां तुर्की, लेबनान और कतर में हमास के नेताओं को मारने का प्लान बना रही हैं.

कतर में रहते हैं ज्यादातर नेता

माना जाता है कि कतर में हमास के कई नेता रहते हैं. हमास के पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानिये, हमास के प्रमुख और खान यूनिस का कसाई कहे जाने वाले याह्या सिनवार भी कतर में ही रहते हैं. कतर में हमास एक राजनीतिक दफ्तर भी है. इस दफ्तर को साल 2013 में खोला गया था, तब अमेरिका ने इसे बंद कराने के भरसक प्रयास किए थे. कतर ने गाजा में सात दिनों के संघर्ष विराम को लाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसके कारण गाजा से हमास ने 100 से अधिक बंधकों को रिहा किया है.

उधार की जिंदगी जी रहे हमास के नेता

अमेरिकी अखबार लिखता है कि नेतन्याहू ने खुफिया अधिकारियों से कहा है कि वह इस काम को गुप्त तरीके से अंजाम दें. हालांकि 22 नवंबर को नेतन्याहू ने सार्वजनिक तौर पर ऐसा ही कुछ कहा था. उन्होंने कहा था कि उन्होंने इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद को हमास के नेताओं को मारने के आदेश दिए हैं. जब नेतन्याहू ये सब कह रहे थे तब इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट उनके साथ खड़े थे. उन्होंने कहा था, हमास के नेता उधार की जिंदगी जी रहे हैं, उनकी मौत तय हो चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *