Site icon

MP ELECTION 2023: मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार थमा

Share The Post

MP ELECTION 2023: मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार थमा, राहुल से लेकर पीएम मोदी तक किसने की कितनी रैली ?

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव कल होना है. ऐसे में प्रदेश के भीतर बुधवार को चुनाव प्रचार का शोर थम गया. इसके बाद पर्ची के बहाने प्रत्याशी घर-घर पहुंच कर चुनाव प्रचार करेंगे. क्योंकि मतदान के 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार बंद हो जाता है. हालांकि चुनाव प्रचार के लिए बिना शोर डोर-टू-डोर संपर्क किया जाता है.

वहीं चुनाव के दौरान दोनों शीर्ष पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस के अलावा अन्य पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशियों ने जमकर प्रचार किया. कई तरह के स्लोगन के साथ मतदाताओं को रिझाने की कोशिश की गई. हालांकि, चुनाव के नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा की किस नारे का प्रभाव मतदाओं पर पड़ा. ऐसे में आइए जानते हैं किस पार्टी के किस नेता ने कहां-कहां और कब-कब चुनाव प्रचार किया.

पीएम मोदी (PM Modi)

अमित शाह (Amit Shah)

योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)

राहुल गांधी (Rahul Gandhi)

 

प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi)

कमलनाथ की बीजेपी को चेतावनी

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एमपी में कई विधानसभाओं पर आम सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी को इशारों ही इशारों में चेतावनी भी दे डाली. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर सभी का हिसाब किताब होगा. कमलनाथ ने कहा है कि कटनी के लोगों को गुलामी से आजादी मिलेगी. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रचार के अंतिम दिन कटनी में आमसभा को संबोधित किया. कांग्रेस प्रत्याशी नीरज सिंह बघेल के समर्थन में कमलनाथ में आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार में जो अत्याचार हुआ है. उसका हिसाब किताब कांग्रेस की सरकार आने पर किया जाएगा.

कांग्रेस की सरकार बनते ही रोजगार बढ़ेगा-कमलनाथ

कमलनाथ ने कहा कि वर्तमान में मध्य प्रदेश के लोगों को रोजगार की आवश्यकता है. युवाओं का भविष्य अंधकार में हो रहा है. कांग्रेस की सरकार बनते ही रोजगार की दिशा बड़े कदम उठाए जाएंगे. मध्य प्रदेश में बड़ा निवेश किया जाएगा. एमपी सरकार के भ्रष्टाचार के कारण यहां निवेश नहीं आ पा रहा है.

Exit mobile version