Uddav Thackeray के Modi के लिए बदले तेवर? INDIA गठबंधन को लेकर बड़ा खुलासा !

चुनाव राष्ट्र
Share The Post

Shivsena (यूबीटी) के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री Uddav Thackeray ने रविवार को एक जनसभा में बीजेपी पर तीखे वाक्य बोले, लेकिन उनकी बातों में बदलाव आया। उन्होंने कहा कि वे पहले से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नहीं थे और अब भी नहीं हैं। उन्होंने बताया कि सेना के साथ रिश्तों का विघटन मोदी ने ही किया था।

Uddav Thackeray

उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री मोदी के महाराष्ट्र आने पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि पीएम महाराष्ट्र को देखने आते हैं कि क्या यहां से कुछ गुजरात ले जाया जा सकता है।

Also Read:-Bihar : BJP के Samrat Choudhary बने Nitish Kumar के अलावा 1 नए विकल्प!

Uddav Thackeray

जनसभा में उद्धव ठाकरे ने आगामी चुनावों को लेकर अपने कार्यकर्ताओं से एकजुट रहने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘जिन्होंने हमें परेशान किया है, उन्हें हम एक सख्त सबक सिखाएंगे, ताकि उनका नाम भी अगली पीढ़ी के लिए याद नहीं रहे।’

Also Read:-INDIA गुट में टूट और 1 तरफ Rahul Gandhi पिघले,Mamta Banerjee का दिल क्यों हुआ पत्थर?

उद्धव ठाकरे ने मोदी की महाराष्ट्र यात्राओं पर भी ताना मारते हुए कहा कि पिछली कोंकण यात्रा के बाद सिंधुदुर्ग से एक पनडुब्बी परियोजना गुजरात चली गई थी।

उन्होंने भाजपा के बारे में भी कुछ कहा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपनी पहचान खो दी है और उनकी पार्टी वहीं खड़ी है जहां पहले थी। उन्होंने कहा, ‘आज मुसलमान हमारे साथ आ रहे हैं, क्योंकि उन्हें एहसास हो गया है कि हमारा हिंदुत्व दो धर्मों के बीच आग लगाने के बारे में नहीं है।’

Also Read:- Rahul Gandhi की न्याय यात्रा 2.0 से भाजपा में खौफ !

Written By
Md Shahzeb khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *